Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समरसता के रूप में मनाई अंबेडकर की पुण्यतिथि

समरसता के रूप में मनाई अंबेडकर की पुण्यतिथि

सासनी/ हाथरस, जन सामना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सवंधिान रचियता डॉ भीमराव आंबेडकर जी की पुण्य तिथि को समरसता दिवस के रूप मे मनाया। नगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि सविधान के रचियता डॉ भीमराव अम्बेडकर देश मे एक महापुरुष के रूप मे माने जाते हैं। उन्होंने सर्वसमाज को समरसता का सन्देश दिया उन्होंने कहा कि समाज को जाति के आधार पर न बांटा जाये हर व्यक्ति को स्वतंत्र देश मे स्वतंत्र अधिकार है। आज के युवाओ को डा. भीमराव अम्बेडकर जी से प्रेरणा लेकर समाज के लिए आगे आकर काम करना चाहिए। जातिवाद के दलदल से निकल कर देश को नई दिशा देनी चाहिए। नगर मंत्री गोपाल शर्मा ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने अपना सर्वस्व दलितों और पिछड़े वर्ग को एक करने के लिए जीवन लगा दिया। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिषेक शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संघठन है, जो कि छात्र हितों के साथ साथ राष्ट्रीय हित मे हमेशा काम आया है। पदाधिकारियों ने बच्चा पार्क में बाबा साहब के छबिचित्र पर पुष्पगुच्छ चढाए और माल्यार्पण कर बाबा साहब को श्रद्धांजली दी। इस दौरान समीर हुसैन, अंशुल कुशवाहा, लव उपाध्याय, रोहित माहौर, चेतन शर्मा, आकाश वर्मा, मुस्कान उपाध्याय, सगुन शर्मा, रजत वाष्र्णेय, अनिकेत गोयल, राजेश पाठक, मनीष कुमार, लक्ष्य कुमार, अरुण कुमार, दीपेश गुप्ता, आकाश गौतम, आदि मोजूद रहे।