कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि एसआईएस के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार शिविर आयोजन किया जाये। उन्होंने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा एसआईएस (इण्डिया) लि0 के संयुक्त तत्वावधान सुरक्षा कार्यो के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त स्थायी रोजगार देने के लिए विकास खण्डों में तिथिवार शिविर लगाये जाये। जिसके तहत विकास खण्ड मलासा में 12 दिसम्बर 2020 को, अमरौधा ब्लाक में 14 दिसम्बर को, राजपुर ब्लाक में 15 दिसम्बर को, झींझक ब्लाक में 16 दिसम्बर को, मैथा में 17 दिसम्बर को, रसूलाबाद ब्लाक में 18 दिसम्बर को, डेरापुर ब्लाक में 19 दिसम्बर को, 21 दिसम्बर को सन्दलपुर ब्लाक में, 22 दिसम्बर को सरवनखेडा विकास खण्ड में, 23 दिसम्बर को अकबरपुर ब्लाक में शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण कराने के लिए रू0 350 जमा कराना होगा। आधार कार्ड की छायाप्रति, हाईस्कूल अंकतालिका की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है। उन्होंने आर0टीएल लखनऊ भर्ती अधिकारी फैसल खाॅन द्वारा दी गयी जानकारी के तहत कोविड-19 के मानकों के अनुरूप शिविर का आयोजन कराने के निर्देश दिये है।