Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवनियुक्त नलकूप चालको को वर्चुअल माध्यम से वितरित किये गये नियुक्त पत्र

नवनियुक्त नलकूप चालको को वर्चुअल माध्यम से वितरित किये गये नियुक्त पत्र

कानपुर देहात। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 3209 नवनियुक्त नलकूप चालकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से नियुक्त प्रमाण पत्र वितरित किया। जनपद कानपुर देहात में भी 18  नवनियुक्त नलकूप चालकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा  नियुक्त पत्र सौंपा गया।
प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया करायी जा रही है। इसी क्रम में सिचाई विभाग द्वारा नलकूप चालको के पदों पर भर्ती प्रकिया प्रारम्भ की गयी थी जिसमे पुरे प्रदेश में 3209 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गए थे। सभी सफल अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जनपद में हुए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक राज्यमंत्री सिकन्दरा विधायक अजीत पाल सिंह, अकबरपुर विधायक प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विधायक  विनोद कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अधिशासी अधिकारी नलकूप डीके आर्या, अधिशासी अधिकारी सिचाई ओपी मौर्या, सूचना अधिकारी वीएन  पाण्डेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बब्लू कटियार सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जनपद के 18 नवनियुक्त नलकूप चालकों को भी नियुक्त पत्र वितरित किए गए। जिसमें से 2 महिलायें व 16 पुरूष को नियुक्ति पत्र दिये गये।