Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सादाबाद में सपा की किसान यात्रा पुलिस ने रोकीः सपाईयों ने की जमकर नारेबाजी

सादाबाद में सपा की किसान यात्रा पुलिस ने रोकीः सपाईयों ने की जमकर नारेबाजी

सादाबाद। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में आज सादाबाद में ईदगाह मार्ग से पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी भाजुददीन एवं जिला महासचिव जैनुददीन चौधरी के नेतृत्व में किसान यात्रा निकाली गई। जिसको पुलिस द्वारा एनएच पर रोक दिया गया। जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने अक्रोशित होकर पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारी इस शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही यात्रा को सरकार के आदेश पर स्थानीय पुलिस द्वारा रोकना आलोकतंत्रिक है और इस तरह ज्यादती हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की जनविरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अब समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से आंदोलन करेगी।
पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी भाजुद्दीन ने कहा कि सपा ने पूरे भारत में किसानों को समर्थन दिया है जिसके क्रम में हमारी किसान यात्रा को स्थानीय प्रशासन ने रोक दिया इसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। सपा जिला महासचिव जैनुददीन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ बनाए गए काले कानून के खिलाफ सपा सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी। केंद्र और प्रदेश की सरकारें विपक्ष की और किसानों की आवाज को दबाकर इस किसान विरोधी कानून को लागू करना चाहती है जिसको समाजवादी पार्टी लागू नहीं होने देगी। इस मौके पर मंसूर अहमद, कैलाश ठैंनुआ, भगतसिंह प्रधान, ओमवीर सिंह, मोहरसिंह, गजेंद्र उपाध्याय, प्रबल चौधरी, हमीद खान सभासद, नूरूद्दीन, राकेश पाठक, नब्बो कुरैशी, शालू बेग सभासद, ताजेंद्र निम, रानु सिसोदिया, रवि पहलवान, बनी सिंह प्रधान, गुरमुख चौधरी, ब्रजेश गौतम, हरी सिंह, मालिक यादव, शफीक अहमद, बिन्नट, जफरुद्दीन, आसिफ, आमिर, इमरान, हमजा, मास्टर रफीक, फहीम आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।