Saturday, July 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रभारी जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

प्रभारी जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

2017.04.20 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कानपुर अरुण कुमार ने प्राथमिक विद्यालय अब्दुलपुर, चौबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण प्रातः 08:15 पर किया। विद्यालय में 4 बच्चे उपस्थित थे। शौचालय की सफाई 15 दिन में एक बार होने की जानकारी पर सफाई कर्मी को श्री कुमार ने सस्पेन्ड और एक अध्यापिका के अनुपस्थित होने पर श्री कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्बंधित प्रधानाचार्य से एव अध्यापिका से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। श्री कुमार द्वारा प्रातः 08:45 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौबेपुर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 9 डॉक्टर की अनुपस्थिति पर वेतन रोकने के दिए निर्देश, श्री कुमार ने 09:30 मिनट पर गेहूँ क्रय केंद्र चौबेपुर, कला का भी आकस्मिक निरिक्षण किया, केंद्र पर विपणन निरीक्षक बिन्देस्वरी मिश्र से स्टॉक रजिस्टर व गेहूं की नमी जांचने वाली मशीन के बारे में जानकारी प्राप्त की।

श्री मिश्र द्वारा बताया गया स्टॉक रजिस्टर घर पर भूल आये हैं, जांच में पाया गया नमी मशीन कार्य ही नहीं कर पा रही थी। श्री कुमार ने अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) सुश्री चित्रलेखा को निर्देश दिये इस संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त करे व सेंटर का निरीक्षण अधिकारी अवश्य करे।