कानपुर देहात,जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सिकन्दरा थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन के प्रति पुलिस को गंभीरता बरतने एवं जिन शस्त्र धारकों के पास तीन शस्त्र है तत्काल शस्त्रों को जमा कराने के निर्देश दिये। जबकि शस्त्र धारकों द्वारा कारतूसों के प्रयोग का ब्यूरो भरने व उसकी जानकारी से अवगत कराने के निर्देश के साथ साथ वीट प्रभारियों को निर्धारित प्रारूप पर विवरण थाने में रखने तथा शस्त्र अनुभाग को भेजने के निर्देश दिये। इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भेजने के निर्देश दिये। वहीं अगर थाना क्षेत्रों में अपराधी है तो उन पर पैनी निगरानी रखे जबकि निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष में जाकर कम्प्यूटर पर किये जा रहे कार्यो को बारीकी से देखा और वीट प्रभारियों द्वारा निरीक्षण सम्बन्धी जानकारी ली तथा थाने मंे दर्ज शिकायतों को गंभीरता से लेने एवं उनका गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिये। यहीं नही महिला सशक्तीकरण व मिशन शक्ति को लेकर महिलाओं की समस्याओं को निस्तारण के लिए महिला हेल्प डेस्क का सही तरीके से संचालन करने, कोविड हेल्पडेस्क को औपचारिकता मात्र न समझ कर हर आने वाले का परीक्षण करने के निर्देश दिये। इसी कडी में थाने में रखे शस्त्रों, कारतूसों का भी परीक्षण किया तथा शस्त्र रखने वाले कक्ष के निरीक्षण में खामियां मिली जिस पर उन्हें ठीक करने के निर्देश दिये गये। अभिलेखांे के रख रखाव के मामले में जिलाधिकारी जहां संतुष्ठ दिखे वहीं सिकन्दरा थाने के भवन के मामले में भी जानकारी ली। जबकि थाने में रखे विभिन्न अभिलेखों का परीक्षण किया और मिली खामियों को समय रहते पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। इसी कड़ी में गांव में शरारती तत्वों का परीक्षण करने व चैकसी बरतने के भी वीट प्रभारियों को दिये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सिकन्दरा रामचन्द्र यादव, क्षेत्राधिकारी राजारामए बीएसए सुनील दत्त, थानाध्यक्ष, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।