Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने बलहरामऊ प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,जताई नाराजगी

डीएम ने बलहरामऊ प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,जताई नाराजगी

कानपुर देहात,जन सामना। परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था एवं बच्चों के लिए शासन स्तर से निशुल्क पाठ्य पुस्तक स्वेटर जूते मोजे आदि की व्यवस्था तथा स्कूलों में बनाई गई पोषण वाटिकाओं व साफ.सफाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र ने मलासा विकासखंड के बलहरामऊ प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया गया कि विद्यालय में बच्चों को सर्दी से बचाव को लेकर निशुल्क स्वेटर वितरित न होने व पोषण वाटिका न बनने के मामले में नाराजगी प्रकट की। वहीं जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त को तत्काल स्वेटर वितरण करने के निर्देश दिए तथा विद्यालय परिसर में पोषण वाटिका बनाने को भी कहा। वहीं विद्यालय परिसर में घास फूस व कूड़ा जलाने को देख जिलाधिकारी दंग रह गए इस मामले में तत्काल प्रधानाध्यापिका पर 500 रूपये का जुर्माना किया और आगे से कूड़ा कचरा न जलाने के कठोर निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में बने शौचालय को भी देखा जबकि विद्यालय में रंग रोगन के बाद अधिकारी व तहसील के नाम व टीएलएम की लिखावट में गलती मिली जिस पर सुधारने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर शिक्षक व शिक्षकाएं आदि उपस्थित रहे।