कानपुर देहात,जन सामना। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने सिकन्दरा नगर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रवेश द्वार से लेकर परिसर में गंदगी ही गंदगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और परिसर में जलभराव होने पर तत्काल इसकी व्यवस्था ठीक कराने के खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया। वहीं जिलाधिकारी ने विद्यालय में जगह होने के बावजूद पोषण वाटिका न बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान वर्ष 2019.20 में आए फर्नीचर की गुणवत्ता को देख बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी रिपोर्ट निदेशक को भेजने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी को विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि निःशुल्क स्वेटर, पाठ्य पुस्तकें, जूते मोजे वितरित कराये जा चुके हैं। इस मौके पर एसडीएम सिकन्दरा आरसी यादव, बीएसए सुनील दत्त आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।