Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत और अफगानिस्‍तान के बीच वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर की मंजूरी

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर की मंजूरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और अफगानिस्‍तान के बीच संशोधित वायु सेवा समझौते पर हस्‍ताक्षर को अपनी मंजूरी दे दी।
संशोधित वायु सेवा समझौता दोनों देशों के बीच नागरिक उड्डयन संबंधों में एक महत्‍वपूर्ण घटना है। इससे दोनों देशों के बीच व्‍यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान में वृद्धि की संभावना है जिससे नागरिक उड्डयन क्षेत्र का विकास होगा। इससे दोनों पक्षों के बीच बिना किसी रुकावट के अधिक संपर्क का माहौल बनेगा। और उन्हें बेहतर हिफाजत और सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ ही व्‍यावसायिक अवसर उपलब्ध होंगे।