Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान दिवस पर धरना देकर स्व० चौ० चरण सिंह को किया गया याद

किसान दिवस पर धरना देकर स्व० चौ० चरण सिंह को किया गया याद

चकिया/चन्दौली। स्थानीय गांधीपार्क में आज अखिल भारतीय किसान सभा के वैनर तले एक दिवसीय धरना देकर किसान दिवस पर स्व० चौधरी चरण सिंह को याद किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर किसान सभा के जिलामंत्री लालचन्द सिंह एड० ने कहा कि 26 नवम्बर से धरना दे रहे किसानों की मांगें सरकार नहीं मान रही है। अब तक 38 किसान शहीद हो चुके है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक तीनों काले कानून को वापस नहीं लेती तब तक आन्दोलन चलता रहेगा। धरने की अध्यक्षता परमानंद सिंह ने किया। इस मौके पर राजेन्द्र यादव, रामनिवास पाण्डेय, स्वामीनाथ, बजरंगी चौहान, जयनाथ, मंशीराम, केशनाथ पासवान, गुलाब चौहान, लालमनी देवी, लालजी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शम्भू नाथ ने किया।