Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  किसान दिवस पर एडीएचआर ने सौंपा ज्ञापन,बोले किसानों का फर्जी केसीसी के नाम पर हो रहा शोषण

 किसान दिवस पर एडीएचआर ने सौंपा ज्ञापन,बोले किसानों का फर्जी केसीसी के नाम पर हो रहा शोषण

हाथरस,जन सामना। बैंकों द्वारा किसानों के नाम फर्जी केसीसी व गारंटर दिखाकर उत्पीड़न किया जा रहा है। आज किसानों के मसीहा चौधरी चरणसिंह के जन्म दिन पर किसान दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन आज भी किसानों का उत्पीड़न जारी है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय व जिला पदाधिकारी राजेश वार्ष्णेय द्वारा एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को दिया। ज्ञापन में कहा कि अलीगढ़ रोड स्थित आईडीबीआई बैंक द्वारा किसानों को फर्जी गारंटर बनाकर उनका मानसिक, शारीरिक, आर्थिक शोषण किया जा रहा है। स्थानीय आईडीबीआई बैंक द्वारा किसान महीपाल पुत्र मवासीराम ग्राम भिन्तर पोस्ट कानऊ, तहसील सिकंद्राराऊ के नाम एक फर्जी ऋण गारंटी दिखाकर 17 नवंबर को एक नोटिस भेजकर 8213 रूपये की वसूली नोटिस दिया। उक्त नोटिस को देखकर किसान के होश उड़ गए। काफी भागदौड़ के बाद किसान बैंक आया तो बैंक में बताया कि तुम्हारी गारंटी पर 1,60 हजार रूपये का ऋण कुंवरपाल को दिया है। जब महीपाल ने कहा कि मैं किसी कुंवरपाल को नहीं जानता हूं और न ही मैं किसी ऋण में गारंटर हूं। इन्हीं किसान महीपाल सिंह के नाम वर्ष 2017 में 5 लाख रूपये की फर्जी केसीसी खाता संख्या 2032651100001564 की गई थी और उक्त केसीसी को जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया था। नोटिस देखकर किसान के होश उड़ गए। उसके बाद किसान द्वारा हमसे संपर्क किया गया।  जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए गए, तब कार्यवाही के डर से 21 जून 2017 को आईडीबीआई बैंक द्वारा नो डयूज लेटर जारी कर खाता बंद कर दिया गया। लेकिन फर्जी केसीसी बनाने और बनवाने वालों के खिलाफ बैंक द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ।अंत में ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त प्रकरणों की जांच कर दोषी बैंक अधिकारियों फर्जी कागजात लगाकर केसीसी बनवाने और लोन लेने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि उक्त प्रकरण में आवश्यक कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी, जिससे फर्जी लोन देने और लेने वालों को एक कड़ा संदेश दिया जायेगा, जिससे फर्जीवाड़ा बन्द होगा और किसानों का उत्पीड़न बन्द होगा|