Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक

कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक

हाथरस,जन सामना । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के विषय में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन व्यक्तियो को प्रथम चरण में टीकाकरण किया जाना है उन सभी लाभार्थियों का डाटा प्रमाणित करते हुए पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि उसके पश्चात द्वितीय चरण में टीकाकरण हेतु समस्त विभागों से डाटा प्राप्त कर पोर्टल पर फीड करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। कोल्ड चैन मैन्टेंन करने और टीकाकरण के पश्चात् होने वाले प्रतिकूल प्रभाव को प्रभावी तरीके से प्रबन्धन करने हेतु चिकित्सकीय टीम को नियुक्त करने के निर्देश दिये। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 विजेन्द्र सिंह, ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 9 बिन्दुओं पर तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। उन्होने बताया कि जिसके लिये सभी ब्लाकों से 03 लोगों को टीकाकरण हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। वैक्सीन को रखने हेतु 10 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है साथ ही कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है। कोविड-19 के टीकाकरण हेतु देखभाल एवं टीके के पश्चात् प्रतिकूल प्रभावों के प्रबन्धन हेतु 13 सदस्य की ए0ई0एफ0आई0 का गठन किया जा चुका है। प्रथम फेज में 6014 व्यक्तियों का टीकाकरण 9 स्थलों पर किया जायेगा जो निम्न प्रकार है-सभी ब्लाॅकों के सामु0स्वा0केन्द्रों पर एवं शहरी क्षेत्र में एम0डी0टी0बी0 चिकित्सालय में व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुगढी पर किया जायेगा। उपरोक्त के अतिरिक्त कोल्ड चैन प्रबन्धन में शासन द्वारा भेजे गये 225 लीटर के दो आई0एल0आर0 प्राप्त हो चुके है। जिसमें वैक्सीन का रख रखाव किया जायेगा।
आगामी माह मे प्रस्तावित पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु चाकचैबंद बन्दोबस्त सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत जिले में इस अभियान के सफल संचालन हेतु माइक्रोप्लान तैयार करने एवं समय से जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। पल्स पोलियों कार्यक्रम में तैनात किये गये कर्मचारियों का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिससे कोई भी बच्चा छूटने न पाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जिले में संवेदनशील इलाकों के अलावा ईटभट्टा, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत मजदूरों के परिवार, घुमन्तु लोगों के शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये पूरी सतर्कता बरती जाये। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जिले में पांच वर्ष तक की आयु का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से छूटने न पाये-सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एवं डी0डी0एम0, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला क्षय रोग अधिकारी, आई0ए0पी0 अध्यक्ष डा0 संजय अग्रवाल, रोटरी क्लब से डा0 राजू गावर, लाइन्स क्लब से अशोक कपूर एवं आयुवेर्दिक, होम्योपैथिक के जिला स्तरीय अधिकारी के साथ साथ डब्ल्यू0एच0ओ0 से डा0 प्रीति रावत एवं यू0एन0डी0पी0 से दिनेश सिंह, आई0सी0डी0एस0 विभाग से डी0के0 सिंह मौजूद रहें।