Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक 

जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक 

हाथरस,जन सामना । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक की।  आयुष्मान भारत तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 58833, मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना 11527, योजना में कुल लाभार्थी 70360, कुल उपचारित मरीजों की संख्या 4361, जनपद में बनाये गये गोल्डन कार्ड 77022 तथा भुगतान किये गये लाभार्थियों की संख्या 3565 है। गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को 02 सप्ताह में 1000 गोल्डन कार्ड प्रति पीएचसी बनाने के निर्देश दिये तथा गोल्डन कार्ड की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सीएचसी, पीएचसी तथा जिला अस्पताल में प्रसव की स्थिति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने एनएच के माध्यम से निर्धारित रिक्त पदों को तत्काल भरने के निर्देश दिये। आयरन की गोली, कैल्सियम की गोलियो, एलबेण्डा जाॅल तथा आयरन सीरफ का वितरण शत-प्रतिशत उपलब्ध कराने एवं उसके किये गये वितरण की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। परिवार नियोजन के तहत सहपऊ, सि0राऊ तथा हसायन में नसबन्धी में प्रगति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत लम्बित प्रकरण हसायन, महौ, मुरसान, सादाबाद, सासनी, सहपऊ, सि0राऊ, अरवन हाथरस की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जेएसवाई की प्रगति के बारे में जानकारी दी। ओपीडी में सहपऊ, जेएसवाई में सासनी तथा मुरसान में प्रगति कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आशाओ के भुगतान के बारे में जानकारी ली जिसमें से सादाबाद तथा हसायन में आशा का भुगतान कम होने पर जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर आशाओं का भुगतान करने के निर्देश दिए। जननी शिशु सुरक्षा योजना में डाटा फीडिंग सही न होने पर डाटा ठीक कराने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। जनपद में संचालित किए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने की निर्देश दियें। उन्होने कहा कि टीकाकरण से एक भी बच्चा तथा गर्भवती महिलाएं छूटनी नही चाहिए। इसके लिए आंगनवाणी, आशा तथा एएनएम को सक्रिय किया जायें। वे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेे।
जिलाधिकारी ने मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम, राष्ट्रीय वैक्टर वार्न डीसीज कन्ट्रोल कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर, उप चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, प्रतिरक्षण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।