Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये- पीएम

किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये- पीएम

भगवतपुर/प्रयागराज,जन सामना। विकासखंड भगवतपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजन इस अवसर पर रखा गया इस मौके पर भगवतपुर प्राथमिक विद्यालय में किसान बिल के समर्थन में चर्चा की गई तथा किसान बिल किसानों के लिए किस प्रकार हित में है ।यह भी चर्चा हुई इसी मौके पर सभी किसान भाई एवं बहनों के प्रधानमंत्री मोदी जी के संबोधन भी सुना तथा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने भी किसानों को संबोधन किया तथा किसान बिल के बारे में किसानों को बताया कि इन तीनों बिलों से किसानों का हित है ना कि नुकसान। इस कार्यक्रम में हमारे बीच गणेश केसरवानी महानगर अध्यक्ष रामलोचन साहू मंत्री प्रतिनिधि रामजी शुक्ला, राजू राय शहर पश्चिमी प्रभारी दीपमाला श्रीवास्तव, धनंजय सिंह मंडल अध्यक्ष यमुनापार पट्टी, ज्ञान बाबू केसरवानी, दीनानाथ कुशवाहा मंडल अध्यक्ष गंगा पट्टी, छत्रपति सिंह पटेल, संग्राम सिंह बूथ अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी शर्मा, अखिलेश साहू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय भगवतपुर ।भाजपा के कई पदाधिकारी तथा गांव के किसान भाई बहन ग्राम प्रधान भगवतपुर आदि मौजूद रहे।