Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती,पंचायती राज मंत्री ने दिया किसानों को सीधा संदेश

सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती,पंचायती राज मंत्री ने दिया किसानों को सीधा संदेश

सासनी/हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी ने जो किसानों के हित में किया है, वह पूर्व की किसी सरकार ने किया। किसानों को छह हजार रूपये वार्षिक आर्थिक सहायता के रूप में देना हो या कोरोना काल में महलाओं के खाते में पांच-पांच सौ रूपये देकर परिवारों को आर्थिक सहायता देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। इसके अलावा दिसंबर माह तक परिवारों को फ्री राशन देकर सरकार ने किसान गरीब और जरूरतमंदों को बारीकी से ध्यान में रखकर किया है। अटल जी पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड महत्वाकांक्षी योजना लागू की थी। विकास खंड परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जंयती पर आयोजित सुसाशन दिवस पर किसान संवाद कार्रक्रम के दौरान मुख्यातिथि के रूप में मौजूद पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि किसान कानूनों पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। लोगों को बताएं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरी तरह गांव, गरीब, किसान को समर्पित है। विपक्ष के लिए किसान सिर्फ वोट बैंक है। उन्होंने कहा कि किसान यह बात समझ जायें कि नए कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था समाप्त नहीं होगी। सुविधाएं डिजिटल होने से बिचैलियों की भूमिका खत्म होगी। उनकी कृषि भूमि पर किसी भी प्रकार की कोई आंच नहीं आएगी। उन्होनें बताया कि संतृप्तिकरण अभियान के तहत गत छह माह में 1. 60 करोड किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गये तथा 1.45.966 करोड रूपये का किसानों को ऋण सीमा स्वीकृत की गई। वहीं किसानो को शहद उत्पादन तथा उद्यमिता को बढावा देने हेतु 500 करोड का प्रावधान है। कार्रक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के लिए सीधे प्रसाण को किसानों को दिखाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने बटन दवाकर किसानों के खाते में सीधे दो-दो हजार रूपये की किश्त पहुंचाई। जो भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को सच्ची श्रद्धांजली है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, डौली माहौर, ब्रज बहादुर भारद्वाज, गौरव आर्य, डीएम पीके लक्षकार, सीडीओ आरबी भाष्कर, डीपीआरओ बनवारी सिंह, पीडी ए के मिश्र, एसडीएम राजकुमार यादव, एडीओ पंचातय फौरन सिंह, सूचना अधिकारी नरेन्द्र तोमर, कार्रक्रम संयोजक एवं संचालक कुंवर कन्हैया सिंह तोमर, रूपेश उपाध्याय, अविनाश तिवारी, राजकुमार शर्मा, चंचल शर्मा, मंडलाध्यक्ष ध्रुव शर्मा, शिवदेव दीक्षित, राजपाल सिंह, आकाश वाष्र्णेय, प्रेमपाल सिंह, शैलेन्द्र तोमर, कोमल सिंह तोमर, प्रवीन वर्मा, विक्रम सिंह जादौन, अमित भौतिका, सत्येन्द्र सिंह, हेम सिंह ठेनुंआ, ब्लाक प्रमुख राजवाला ठेनुआं, पवन रावत, सोमेश सोलंकी, विवेक रावत, अनंत सोलंकी, प्रेम सिह कुशवहा, वासदेव माहौर, आदि मौजूद थे। सुरक्षा की कमान स्वयं एसएचओ गौरव सक्सैना मयफोर्स के संभाले हुए थे।