Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह मोती नेमहिलाओं को किया सम्मानित

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह मोती नेमहिलाओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद,जन सामना। जनपद के प्रभारी मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ की अध्यक्षता में विकास खण्ड जसराना में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रू0 की धनराशि भेजी गयी।
इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री ने जसराना में आयोजित वृहद किसान कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वाजपेई जी सुशासन के पक्षधर थे। उन्होने सुशासन के नये-नये आयाम स्थापित किए थे। उनकी मंशा थी की शासन की हर योजना से पूर्ण पारदर्शिता के साथ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित किया जाए। किसान सम्मान निधि से किसानों को महाजन के कर्ज से डूबने से बचाया गया है। कोरोना काल के दौरान भी 45 हजार करोड़ रू की राशि भी लाभार्थियों के खातों में भेजी गयी है, लाभार्थियों की यह संख्या कई देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है। इस राशि के हस्तानांतरण में बिना बिचैलियों के सीधे राशि किसानों के खातें में भेजी गयी है। इस योजना के क्रियान्वयन मंे उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है, अब तक 24184.10 करोड़ रू0 किसानों के खातों में हस्तांतरित की गयी है। जिससे किसानों को रासायनिक खाद, बीज आदि की खरीद पर राहत प्रदान की गयी है। उन्होने कहा कि किसान को उसकी उपज का सही मूल्य दिलाया जा रहा है। कृषि कानूनों के तहत जहां सही दाम मिलेगा किसान अपनी उपज को वहां बेच सकता है। आत्मनिर्भर किसान ही आत्म निर्भर भारत की नींव डाल सकता है। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा 10 करोड़ 36 लाख की विभिन्न परियोजनाऐं का लोकार्पण किया जा रहा है। जिनमें बारात घर, अंत्येष्ठि स्थल, पानी की टंकी, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर लाइट आदि सम्मिलित है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वंय सहायता समूहों को शौचालय हैण्डओवर पत्र, उचित दर की दुकानों के संचालन हेतु स्वंय सहायता समूहों को आवंटन पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, सुकन्या समृद्धि योजना एवं 56 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल भी वितरित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री सत्यपाल सिंह, ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि संजीव यादव आदि उपस्थित रहें।