Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एटा की घटना के विरोध में अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत

एटा की घटना के विरोध में अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत

हाथरस,जन सामना। एटा जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा के साथ एटा पुलिस द्वारा की गई अभद्रता एवं मारपीट तथा उत्पीड़न की घटना से प्रदेश ही नहीं बल्कि जनपद के अधिवक्ताओं में भी भारी आक्रोश व्याप्त है तथा आज अधिवक्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा गया और कार्यवाही की मांग की गई।रेवन्यू बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं द्वारा एटा के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता मारपीट से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है तथा उत्पीड़न के विरोध में उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे तथा की घटना की घोर भत्र्सना की। साथ ही जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।  ज्ञापन देने वालों में ज्ञानेन्द्र सिंह कुलश्रेष्ठ, भूपेन्द्र शर्मा, राकेश चौधरी, राजपाल सिंह पुनिया, शशांक पचैरी, विवेक कुलश्रेष्ठ, सत्यप्रकाश वर्मा, नितिन यादव, जेपी शर्मा, उमेशचन्द्र शर्मा, नरेश कुमार सिंह, नितिन जायसवाल व मुन्नालाल निमेष आदि तमाम अधिवक्ता शामिल थे।