Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विभागीय कार्यवाही में फंसे दो कर्मचारी

विभागीय कार्यवाही में फंसे दो कर्मचारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गलत तरीके से परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने और वास्तविक वारिसों की जगह अन्य के नाम में वारिसान जारी करने वाले एक ग्राम पंचायत अधिकारी और एक लेखपाल को डीएम के निर्देशों के बाद निलंबित कर दिया गया। गत 6 अप्रैल को तहसील सिरसागंज मे आयोजित तहसील दिवस के दौरान भोले पुत्र स्व. रामशंकर द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा जांच करायी गयी। जांच मे यह पाया गया कि भोले पुत्र दयाशंकर द्वारा गलत शपथपत्र प्रस्तुत करके षड्यन्त्र के तहत ग्राम प्रधान के साथ मिलकर गलत प्रमाणपत्र जारी कराया। संजीव कुमार चतुर्वेदी ग्राम पंचायत अधिकारी मदनपुर द्वारा गलत परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गयी। वहीं चकबन्दी लेखपाल अजय कुमार ने वास्तविक वारिसो के स्थान पर अन्य के नाम दर्ज कर दिए। उपजिलाधिकारी सिरसागंज ने जांच में दोनों कर्मचारियों को दोषी पाया। डीएम ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच कराए जाने के आदेश जारी किए हैं।