Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डाटा फिडिंग में लापारवाही डीएम ने कसे कई अफसरों के पेंच

डाटा फिडिंग में लापारवाही डीएम ने कसे कई अफसरों के पेंच

2017.04.20 08 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी निधि शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु ईएसडी साफ्टवेयर पर प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र 2 भरे जाने से सम्बंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुयी। जिलाधिकारी ने कार्य पूर्ण न कर पाने वाले विभागाध्यक्षो पर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें प्रत्येक दशा मे आज शाम तक फीडिंग पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं कार्य प्रगति शून्य होने पर कई विभागाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। जिलाधिकारी आज नगर निगम सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत प्रपत्र एक और दो भरे जाने की समीक्षा कर रहीं थी। उन्होंने अभी तक शून्य फीडिंग करने वाले विभागों जैसे खेल विभाग, खाद्य विभाग, जल निगम एवं कृषि उत्पादन विभाग के विभागाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे शिथिलता बरतने पर कार्य पूर्ण न कर पाने वाले सभी सभी विभागाध्यक्षो कड़ी फटकार लगाते हुए प्रत्येक दशा मे फीडिंग पूर्ण करवाए। फीडिंग पूर्ण न कर पाने वाले विभागाध्यक्षों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बेसिक शिक्षा विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी की अधिक संख्या मे फीडिंग लम्बित होने पर उनको मिशन मोड़ मे कार्यवाही करते हुए को कल शाम तक पूर्ण किये जाने के लिए निर्देशित किया। आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, वन विभाग सहित अनेक विभागों का अधिकांस डाटा फीड नहीं पाया गया जिन्हें पूर्ण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।