Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बंदियों को वितरित किये गये ऊनी शाल व कंबल

बंदियों को वितरित किये गये ऊनी शाल व कंबल

फिरोजाबाद, जन सामना। जिला कारागार में सेन्ट जाॅन्स सीनीयर सेकेण्ड्री स्कूल के फादर के द्वारा 100 महिला बंदियों को एक-एक ऊनी शाल तथ 100 गरीब बदियों को ऊनी कम्बल वितरित किए गये।  सेन्ट जाॅन्स स्कूल के फादर प्रवीन द्वारा 200 गरीब बंदियों को ऊनी कैप वितरित किये गये। क्राइस्ट द किंग के फादर जिप्सन द्वारा भी 100 ऊनी कम्बल गरीब बंदियों को वितरित गये। इस अवसर पर दोनों स्कूल से आयी बच्चो की टीम द्वारा कैरोला गाकर सुनाया गया। फादर द्वारा बंदियों को नेक रास्ते पर चलने हेतु प्रेरित किया गया। फादर प्रवीन द्वारा पवित्र ग्रन्थ बाइबिल का एक पाठ पढकर सुनाया गया। जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खाॅन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंदियों के सुधार हेतु कार्य करने के लिये डी0 जी0 जेल द्वारा भेजा गया प्रशंसा पत्र दिया गया तथा बंदियों के सुधार हेतु कार्यो में सहयोग करने के सम्बन्ध में जेल अधीक्षक द्वारा अपने स्तर से एक प्रषंसा पत्र फादर प्रवीन को दिया गया। जेल अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि वह लगातार समाज सेवी संस्थाओं/व्यक्तियों से सहयोग लेकर बंदी हित का कार्य कर रहे हैं ताकि कारागार का वातावरण सुधारात्मक बना रहे । कार्यक्रम का संचालन असलम भोला द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी जेलर संदीप भास्कर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपजेलर करूणेष कुमारी, जेल वार्डर राजेन्द्र बाबू, रघुवीर सिंह, व प्रभारी हवलदार  रामगोपाल आदि उपस्थित रहे।