प्रयागराज,जन सामना। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अमित मोहन प्रसाद सोमवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर मेला की तैयारियों एवं मेला कार्यालय के आईसीसीसी सभागार में बैठक कर माघ मेला में कोविड.19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय ने मेले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड.19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन तथा सामान्य स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु की जा रही तैयारियों के बारे में बताया कि मेले में 20 बेड़ के दो अस्पताल बनाये जायेंगे। जहां पर डाॅक्टरों की 24 घण्टे उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने ये भी बताया कि मेले में 40 एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। जिसमें से कुछ एम्बुलेंस कोविड.19 हेतु विशेष रूप से सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने बताया कि कोविड के सम्बंध में स्वरूपरानी डफरीन तथा एसआरएन में अलग से बेड़ों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिससे कि मेला क्षेत्र में कोविड.19 से संक्रमित व्यक्तियों को निर्धारित अस्पतालों में भर्ती कराया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी बताया कि मेला क्षेत्र में 16 प्रवेश प्वाइंट बनाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि प्रवेश प्वाइंटों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था किये जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले लोगो की जांच की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सेनेटाइजेशन कराये जाने हेतु भी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अपर मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए बताया कि मेला क्षेत्र में कोविड.19 के प्रोटोकाॅल का अनुपालन कराने हेतु व्यापक बंदोबस्त किये जा रहे है। उन्होंने ये भी बताया कि संस्थाओं से सम्पर्क कर कल्पवास में आने वाले लोगो की सूची तैयार कर तथा उसको पोर्टल पर अपलोड़ कराये जाने की भी व्यवस्था के बारे में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि संस्थाओं से कल्पवासियों से सम्बंधित प्राप्त सूची को सम्बंधित जिलों में भी भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही हैए जिससे कि वहां पर सम्बंधित जिलों के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऐसे लोगो के टेस्ट की व्यवस्था वहां पर ही सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मेला क्षेत्र में टेस्टिंग के लिए मोबाइल वैन की व्यवस्था की जा रही है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में कोविड.19 के प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली जाये।
अपर मुख्य सचिव कोविड.19 के वैक्सीनेशन की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाये। जिससे कि वैक्सीनेशन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को ब्लाक स्तर पर टीमों का गठन कर एवं वैक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का अच्छे से प्रशिक्षित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन के आने पर स्टोरेज स्थलए ट्रांसपोर्टरेशन एवं जहां पर वैक्सीनेशन होगा|वहां पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये। साथ ही साथ सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित रहे।
सामान्य दिनों के जनपद में कोविड.19 के प्रसार को रोकने हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव नेे सर्विलांश टीम और कांटैक्ट टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए कहा है। होेम आइशोलेशन की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव ने कहा कि होम आइशोलेशन में रहने वाले लोगो से मानक के अनुरूप निर्धारित समय पर उनसे मोबाइल पर वार्ता करने एवं समय से होम आइशोलेशन वाले मरीजों के पास दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कोविड.19 के प्रसार को रोकने एवं जांच तथा होम आइशोलेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में कोविड.19 के प्रसार को रोकने एवं जांच की कार्यवाही नियमित रूप से करायी जा रही है। टेस्टिंग सेंटरों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित है। जहां पर नियमित रूप से कोविड.19 का परीक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर एडी हेल्थ, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी मेलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारियों के साथ.साथ अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » प्रयागराज:अपर मुख्य सचिव ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा