हाथरस,जन सामना। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में जिला कार्यसमिति के सदस्य व धातुरा सेक्टर के प्रभारी योगेन्द्र सिंह गहलौत के नेतृत्व में गाँव धातुर कलां के बूथ संख्या 211, 212 पर फल वितरण कर व सफाई अभियान चलाते हुए किसानों को पत्रक बांट कर मनाई गईं। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी योगेन्द्र सिंह गहलौत ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए किसानों को बताया कि अटल जी प्रतिभा के धनी, प्रखर वक्ता व महान कवि थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश व जनहित में समर्पित कर दिया। उनके अधूरे बचे संकल्पों का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार जनहित में समर्पण भाव से संकल्पित होकर पूरा कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि सीधे किसानों के खातों में हस्तानांतरित की गई है। मोदी सरकार किसान हित में कार्य कर रही है। इस मौके पर सेक्टर संयोजक जितेंद्र सिंह तोमर, वीरेश पौरुष, जगवीर सिंह, राजेश तौमर, मानसिंह तौमर, हरवंश तौमर, लवकुश तौमर, प्रेमपाल सिंह तौमर, विकास तोमर, रामजीलाल, भीकम सिंह, सोनू, सूरजपाल, प्रवीन तौमर, विपिन तौमर, पदम सिंह, मलखान सिंह, सुभाष तौमर आदि किसान मौजूद थे।