Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपर पुलिस अधीक्षक ने वांछितों की गिरफ्तारी के दिये निर्देश

अपर पुलिस अधीक्षक ने वांछितों की गिरफ्तारी के दिये निर्देश

कोतवाली रसूलाबाद में सर्किल की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में रसूलाबाद पुलिस विवेचनाओं के निस्तारण में नम्बर एक
कोतवाल शशि भूषण मिश्रा की कार्यप्रणाली सराहनीय
रसूलाबाद/कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने कोतवाली रसूलाबाद में रसूलाबाद व शिवली क्षेत्र की मासिक अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए जहाँ दोनो कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सन्तोष व्यक्त करते हुए अपराधो पर अंकुश व अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
मंगलवार देर शाम रसूलाबाद सर्किल के रसूलाबाद व शिवली कोतवाली की अपराध समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने सभी मुकदमो के विवेचकों को लंबित विवेचनाओं को गुणदोष के आधार पर जल्द निपटाने के साथ खुलेआम घूम रहे अपराधियो की लिस्ट बनाकर उन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कोविड 19 के दिशा निर्देशों का हर हाल में पालन सुनिश्चित कराने के साथ जनता को जागरूक करने को भी कहा। इसके अलावा थानों के रजिस्टर नम्बर आठ तहसील दिवसों की शिकायतों महिला प्रार्थना पत्रों की भी जानकारी लेकर उनके निस्तारण में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए।
रसूलाबाद कोतवाली के कोतवाल शशि भूषण मिश्रा की कार्य प्रणाली सराहनीय पाए जाने पर उनकी सराहना भी की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को यह भी चेताया कि आगामी ग्राम प्रधानी जिला पंचायत चुनाव को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए।
इस मौके पर रसूलाबाद के जनप्रिय पुलिस उपाधीक्षक राम शरन सिंह, कोतवाल शशि भूषण मिश्रा, शिवली कोतवाल वीर पाल सिंह, असालतगंज चौकी प्रभारी राजीव कुमार, तिशती पंकज कुमार, विरहुन महेंद्र पाल सिंह, कहिजरी जसवीर सिंह, थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक हासिक खान, अनूप पांडेय, राजीव कुमार, सतीश कुमार यादव, इकबाल अहमद सहित, शिवली कोतवाली के उप निरीक्षक मौजूद रहे।