कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के बजरंग चौराहे के पास मंगलवार को देर शाम तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक सहित उसकी बेटी और 12 साल का बेटा घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरो की मदद से घायलों को पास के स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। साथ ही ऑटो चालक सहित दो लोगों को पकड़कर पीट कर पुलिस को सौंप दिया।
यशोदा नगर निवासी मनोज कुशवाहा की विजय नगर में चश्मे की दुकान है। पूछताछ मे उनके छोटे भाई विकास ने बताया कि मंगलवार को रिश्तेदार के बेटे के मुंडन के कार्यक्रम में मनोज, उनकी बेटी मुस्कान(16), बेटा रिषभ(12) बाइक से गए थे, जबकि वह स्वंम अलग बाइक से पहुंचे थे। देर शाम मनोज बच्चों को लेकर लौट रहे थे। तभी नौबस्ता बजरंग चौराहे के पास सामने से आए तेज रफ्तार ऑटोचालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सहित तीनों अनियंत्रित होकर गिर गये। बच्चो की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं भाग रहे ऑटो चालक व उसके साथी को लोगों ने पकड़कर पीटने के साथ ही कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नौबस्ता थाने ले गई।