कानपुर,जन सामना। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कानपुर कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज किदवई नगर के एन.सी.सी कैडेटों 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर जागरूकता रैली निकाली गई।जिसमें एनसीसी कैडेटों की छात्राओं ने लोगों को बताया कि अपने आस.पास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं और शहर में साफ.सफाई बनाये रखने का संदेश भी देते रहे। जिसमें कि हमारे एन.सी.सी के कैडेटों ने भी भाग लिया और पोस्टर को दिखाते हुए लोगों को जागरूक किया। कोविड.19 महामारी से बचने के उपाय भी बताएं। रैली कानपुर कन्या महाविद्यालय से ई. ब्लॉक होते हुए किदवई विद्यालय पार्क पहुँची, जहाँ एन.सी.सी की छात्राओं द्वारा पार्क की साफ.सफाई का अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान के अवसर में प्रधानाचार्या लेफ्टिनेंट पुनम सिंह,एनसीसी टीचर शैलजा रावत,आर्मी के जवान सुशील कुमार व दिलबर सिंह,सुनील कुमार शुक्ला,कानपुर मध्य महिला पतंजलि योग समिति की सदस्य रेखा शुक्ला,एनसीसी कैडेट्स मरियम,अंजलि पांडेय,सोनम,आनंदी,सुलक्ष्णा,दिव्या, दिव्यांशी आदि लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज के एन.सी.सी कैडेटों ने निकाली स्वच्छ भारत जागरूकता रैली