Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कलेक्ट्रेट बार एसो. का निर्विरोध हुआ निर्वाचन,आनन्द आनन्द चुने गएअध्यक्ष

कलेक्ट्रेट बार एसो. का निर्विरोध हुआ निर्वाचन,आनन्द आनन्द चुने गएअध्यक्ष

हाथरस, जन सामना। कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के सभी पदों पर आज निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हो गया और नवनिर्वाचित सभी बार पदाधिकारियों का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।  कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सत्र 2021 चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन का आज आखिरी दिन था। सुबह से ही अधिवक्ताओं में काफी जोश था। भावी प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने पक्ष में अपने समर्थकों व मतदाताओं को इकट्ठा करना शुरू कर दिया था। वरिष्ठ अधिवक्ताओं में व कुछ युवा अधिवक्ताओं ने यह बात सभी के सामने रखी कि इस बार का चुनाव बिना किसी वैमनस्यता के निर्विरोध कराया जाए, जिससे कि अधिवक्ताओं के मध्य सामंजस्य, प्रेम भाव व आदर भाव बना रहे।
इसी के तहत अध्यक्ष पद हेतु आनंद कुमार शर्मा एडवोकेट, महासचिव पद हेतु चौधरी महेंद्र सिंह एडवोकेट, सह सचिव विनोद गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कौशिक, कोषाध्यक्ष पद के लिए रणवीर सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए अखंड प्रताप सिंह एडवोकेट में एक एक पर्चा दाखिल हुआ। जिससे कलेक्ट्रेट बार का चुनाव सभी पदों पर निर्विरोध संपन्न हो गया। क्योंकि मतदान की तिथि 11 जनवरी निर्धारित की गई थी और यह तय किया गया था कि यदि आवश्यकता पड़ेगी तभी चुनाव कराया जाएगा, लेकिन सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव होने के कारण अब मतदान नहीं कराया जाएगा। बार के सभी पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन होने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं में प्रेम सिंह यादव, गोपाल प्रसाद शर्मा, महेंद्र सिंह शर्मा, योगेंद्र मोहता, दुर्गा प्रसाद पोरवाल, सतीशचंद्र वार्ष्णेय, भगवती प्रसाद, शिवदत्त यादव, अखलाक अहमद खान, सुरेंद्र कुमार गौतम, राजेंद्र पाल सिंह, शिवहरी शर्मा, गोपाल सैनी, राकेश पौरूष, लालता प्रसाद माहौर, दिनेशचंद्र टीटू, रतन कुमार शर्मा, संदीप कुमार शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, संजय गौतम, जितेंद्र लवानियां, मुंशीलाल, दाऊ दयाल शर्मा, राजवीर सिंह, बनी सिंह यादव, प्रमोद कुमार शर्मा, कमल प्रकाश सेंगर के अलावा अलीगढ़-हाथरस जिला सहकारी बैंक के निदेशक ठा. राजेश सिंह ‘गुड्डू’ ने हर्ष व्यक्त करते हुये स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार वर्मा एडवोकेट द्वारा किया गया।