हाथरस, जन सामना। आगरा रोड पर लगभग एक वर्ष से लंबित प्रकरण का आज मौके पर पहुंच कर तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा निस्तारण करवाया गया और पाइप लाइन बिछवाकर गन्दे व जहरीले पानी की निकासी का इंतजाम करवाया गया। जिससे कि क्षेत्रीय लोगों को बारिश के समय जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीण द्वारा आज आगरा रोड स्थित गांधी ग्राम उद्योग (नया बाग के सामने) के डिस्चार्ज की निकासी हेतु पाइप लाइन डलवा कर मुख्य निकासी नाले को जोड़ने की व्यवस्था करवाई गई। लगभग 1 महीने पहले सभी मोहल्ला वासियों के साथ विचार विमर्श किया गया, डिस्चार्ज की टेस्टिंग करवाई गई ताकि किसी तरीके का जहरीला पदार्थ डिस्चार्ज में न पाया जाए, बैकफ्लो न हो, इसकी व्यवस्था करवाई गई एवं फैक्ट्री मालिक से लिखित एफिडेविट पर लिया गया कि इनमें से किसी भी शर्त का उल्लंघन पाए जाने पर जिला प्रशासन डिस्चार्ज को रोकने के लिए कार्यवाही हेतु अधिकृत होगा। ताकि कॉलोनी निवासियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही साथ नाले की सफाई व्यवस्था भी सुदृढ़ की जा रही है, ताकि बारिश के मौसम में आने वाली बैकफ्लो की समस्या का इस बार वहां के बाशिंदों को सामना न करना पड़े।