कानपुर,जन सामना। मोहम्मद जहीर यूनिक टेलरस बशीर बगीचा शिवपुरी काकादेव में नव निर्वाचित काज़ी ऐ शहर मौलाना मुश्ताक अहमद मुशायदी का इस्तकबालिया जलसे का इनअकात हुआ जिसकी सदारत दाग नियाज़ी साहब ने की जल्से का आगाज हाफिज मो मोबीन मुशायदी ने तिलावते कलामे पाक से किया।जल्से कि निजामत नफीस नूरी साहाब ने की। जलसे में काज़ी ऐ शहर हज़रत मोलाना मुश्ताक अहमद मुशाहीदी की गुल पोशी की गई गुल पोशी करने वालों में एडवोकेट सैय्यद अयाज अली, मुहम्मद शमीम मुहम्मद, नफीस मुहम्मद, मेराज तबरेज, आलम मुहम्मद, इदरीस मुहम्मद, याकूब सैय्यद ,शोएब अली, सैय्यद एहतिशाम अली एडवोकेट आबिद अली आदि मौजूद रहे। हज़रत काज़ी ऐ शहर मौलाना अल्हाज मुश्ताक अहमद मुशाहीदी ने अवाम को खिताब करते हुऐ कहा कि कानपुर के उल्मा व अइम्मा व दानिशवरान ने जो जिम्मेदारी हमें दी है। अल्लाह ताआला से दुआ है कि उस पर खरा उतरने की तोफीक अता फरमाऐ जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना और मजलुम की मदद करना हमारा अवलीन मकसद है। उम्मते मुसलिमां के दरमियां इत्तेहाद कायाम करना मसलके आला हजरत की रोशनी में और उनकी तालीम का जज्बा ऐ दीन दारी। खिदमते शरीयते मुस्तफा की पासदारी के साथ तरक्की करते हुऐ एक बेहतर मुआशरे की तरक्की करना हमारे नौजवानों कि जिम्मेदारी है। उन को उस पर गामजन करने कि हर मुमकिन कोशिश की जाएगी हमारी कौम जहां हमारी जरूरत महसूस करेगी इन्शअल्लाह हमें अपने साथ मौजूद पाऐगी।
Home » मुख्य समाचार » जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना और मजलूमों की मदद करना ही हमारा अवलीन मकसद है-मौलाना मुश्ताक़ अहमद मुशाहीदी