कानपुर,जन सामना।अखिल भारतीय युवा किसान परिषद एवं अखिल भारतीय बंग परिषद ने किसान सुधार बिल के समर्थन में भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को दिया समर्थन पत्र कृष्ण दीक्षित बड़े संरक्षक ने बताया कि भारत के गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उनकी आय को दोगुना करने के लिए निर्णय लिया है जिसके कारण कृष सुधार बिल के माध्यम से किसानों का सहयोग किया जा रहा है देश के कुछ विपक्षी नेता जिन्हें मालूम ही नहीं है किसान क्या होता है वह किसान आंदोलन चलाकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। ठाकुर शैली सिंह चौहान ने बताया कि 2021 वर्ष जनवरी के महीने से गांव गांव जाकर मोदी के किसान विकास की यात्रा निकाली जाएगी। जब देश का किसान खुशहाल होगा तभी देश खुदा होगा। अखिल भारतीय बंग परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण मुक के नेतृत्व में विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधि भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को समर्थन पत्र सौंपकर देश के कृषि कानून का समर्थन किया है अरुण मुखर्जी ने कहा कि किसान प्रधानमंत्री को और कृषि मंत्री को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने भारत भारत भाग्य विधाता किसानों की चिंता की उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि युवा किसान परिषद के विजय प्रताप सिंह, कल्लू, दया शंकर त्रिपाठी, ग्राम प्रधान हरि गोपाल भदोरिया, मोहन सिंह ,उदय मिश्रा, विनीत सिंह चंदेल, उदय प्रताप सिंह आदि लोग थे।