सासनी/हाथरस,जन सामना। कन्या इंटर कालेज परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा संरक्षण हेतु संचालित कार्रक्रम मिशन शक्ति के तहत छात्रों को विधिक जानकारियां दी गई। जिसमें छात्रों को उनके कानून और अधिकारों के बारे में बताया। कन्या इंटर कॉलेज के में आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ डीपीओ डीके सिंह, मोनिका गौतम, सुनीता वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव द्वरा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया। कॉलेज की छात्राओं ने महिला शक्ति कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटिका व गीत जैसे जागरूक प्रतियोगिता में सहभागकर अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने छात्रों को अपनी सुरक्षा और जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करने एवं वालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशील होकर कार्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में तहसीलदार निधि भारद्वाज, कॉलेज प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव, राम ग्राम सेवा संस्था की सचिव ,सुनीता वार्ष्णेय व समस्त कॉलेज की शिक्षिकायें एवं कर्मचारी मौजूद रहे।