Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » योजनाओं से 3500 श्रमिकों को 29253516 रूपये की धनराशि से किया गया लाभांवित

योजनाओं से 3500 श्रमिकों को 29253516 रूपये की धनराशि से किया गया लाभांवित

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने विधायक विनोद कटियार के जन्मदिवस के अवसर पर प्रेमा देवी कटियार महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के लाभार्थी श्रमिकों का हितलाभ वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राज्यमंत्री, विधायक, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा 3500 श्रमिकों को 2 करोड 92 लाख 53 हजार 516 रूपये की धनराशि तथा 100 श्रमिकों के बच्चों को साइकिल प्रदान की गयी।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि लाभान्वित श्रमिकों का विवरण की जानकारी देते हुए बताया कि योजना मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में 110 लाभार्थियों को 4589016 रूपये की धनराशि से लाभाविंत किया गया। इसी प्रकार योजना पुत्री विवाह अनुदान योजना में 100 लाभार्थियों को 5500000, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना (साइकिल) में 100 लाभार्थियों को रू0 350000 से लाभाविंत किया गया। इसी प्रकार संत रविदास शिक्षा सहायता योजना (छात्रवृत्ति) में 100 लाभार्थियों को 274500 रूपये, चिकित्सा सुविधा योजना में 3090 लाभार्थियों को 9270000 को धनराशि से लाभाविंत किया गया।
कार्यक्रम में अपर श्रमायुक्त उ0प्र0 कानपुर क्षेत्र, कानपुर एस0पी0शुक्ल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, संजय सिंह एवं श्रम विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।