Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » हिस्ट्रीशीटर की हत्या कार में मिला शव

हिस्ट्रीशीटर की हत्या कार में मिला शव

कथित पत्रकार बनकर घूमता था हिस्ट्रीशीटर, रेलबाजार थाने में है अपराधिक इतिहास
तकरीबन दर्ज है 10 से अधिक मुकदमे, पुलिस का कारखास भी बताया जा रहा मृतक
कानपुर। रेलबाजार के खपरा मोहाल से बीते दिनो लापता हिस्ट्रीशीटर की उसी की चारपहिया वाहन में गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव शनिवार को बर्रा थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र नगर सीटीआई नहर के किनारे मिला। आस पास रहने वालो ने कार के अंदर शव देख कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीआईजी, एसपी साउथ, बर्रा, गोविंद नगर फोर्स और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम का कहना है कि युवक की हत्या कहीं और की गई। और शव यहां लाकर छोड़ा गया है।
जानकारी करने पर पता चला की खपरा मोहाल निवासी आशू यादव के खिलाफ कैंट थाने में तककीबन 10 मुकदमे दर्ज हैं। 31 दिसम्बर की रात करीब 2 बजे आशू के मोबाइल पर किसी का फोन आया था जिसके बाद वह कार लेकर चला गया। सुबह तक न लौटने पर उसकी तलाश की गई और भाई की गुमशदगी दर्ज कराई गई थी। शनिवार दोपहर पुलिस ने जानकारी दी कि सीटीआई नहर किनारे कार में आशु का शव मिला है। फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए है। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया युवक की टाई या किसी अन्य चीज से गला कसकर हत्या की गई है। सर्विलांस सेल, फोरेंसिक और पुलिस की टीम पड़ताल मे लग गई है। जल्द ही खुलासे का प्रयास किया जायेंगा। आस पास लगे सीसीटीवी, और मृतक के पुराने रिकॉर्ड्स भी जांचे जाएंगे।