सासनी/ हाथरस, जन सामना। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वेबसाइट http:scholarship.gov.in esa National Scholarship पर संचालित पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जनवरी, 2021 निर्धारित कर दी गयी है। समस्त मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त मदरसा, स्कूल इण्टर/डिग्री कालेज एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को अवगत/निर्देशित करने का कष्ट करें, जिनके द्वारा नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल(NSP) पर आवेदन नहीं किया गया है। ऐसे छात्र/छात्राऐं पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु दिनांक 20 जनवरी, 2021 तक नवीन/नवीनीकरण आवेदन कर सकतेे हैं। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि छात्र/छात्राओं द्वारा राज्य छात्रवृत्ति एवं केन्द्रीय छात्रवृत्ति किसी एक ही छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन किया जाये।
Home » मुख्य समाचार » छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइनआवेदन की अन्तिम तिथि 20 जनवरी