हाथरस,जन सामना।सासनी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक एसएचओ गौरव सक्सेना की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें मकर संक्राति और गणतंत्र दिवस को लेकर एसएचओ ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।आहूत बैठक में एसएचओ ने कहा कि मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय त्यौहार हैं इन त्यौहारो को हमें शांति और शौहार्द के साथ मनाना चाहिए। यदि किसी भी त्यौहार पर कोई फिंजा बिगाडने का काम करता है तो उसके बारे में पुलिस को अवश्य बताएं। उन्होंने कहा कि शराब आदि का नशा करने वालों से दूर रहें। जहां उपद्रव या झगडे की आशंका हो तो वहां से दूर हट जाए। स्वयं को शांत रखें जिससे बात आगे न बढे। अपराधिक प्रवृति के लोगों की गतिविधियों के बारे में पुलिस को अवश्य सूचना दे। जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस दौरान एस एस आई क्रतपाल सिंह, एस आई शांति शरण यादव, महिला एस आई सोनम, एस आई हरीश राजपूत, हेड कांस्टेबिल दिनेश कुमार, लायक सिंह, नरेशपाल सिंह, कांस्टेबिल गौरव पुरी, इंद्रपाल, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, क्रमल वार्ष्णेय, प्रवीन धनगर, भोलू शर्मा, डॉ ब्रज मोहन, महेश, भूप्रकाश शर्मा, मास्टर कल्लू हसन, चंद्रमोहन, बनवारी लाल, विजेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह, मनोज प्रकाश, मनोज यादव, मुन्नालाल आदि मोजूद थे।