Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर हुई बैठक

मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर हुई बैठक

हाथरस,जन सामना। राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के लिए विजयगढ रोड स्थित कोतवाली चौराहा के निकट राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु मंदिर और वैदिक विद्यालय शिक्षक नगर में संघचालक राजकुमार हरिगढ़ विभाग का मार्गदर्शनमें बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया कि लम्बे संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से होने जा रहा है। इसके लिए निधि संग्रहण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विहिप ने ली है। बैठक में बताया गया कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण पर खर्च होने वाली धनराशि का इंतजाम करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विहिप ने योजना बनायी है। बैठक में बताया कि कि श्रीराम मंदिर के लिए धन संग्रह करना दुनिया का सबसे बड़ा धन संग्रह अभियान होगा। जिसे 14 जनवरी से चलाया जाएगा। खास बात है कि धन संग्रह के लिए न तो किसी से चंदा मांगा जाएगा न ही दान लिया जाएगा। बल्कि रामभक्तों से राम मंदिर निधि में स्वेच्छा से समर्पण का आग्रह किया जाएगा। यह अभियान 15 जनवरी से चालू होगा व माघ पूर्णिमा तक जारी रहेगा। इस दौरान संघ के तमाम स्वयंसेवक मौजूद रहे।