हाथरस,जन सामना। सर्दी के मौसम में चोर, उचक्के अधिक सक्रिय हो जाते हैं। कल पूरे दिन मौसम खराब होने के साथ ही शाम को तेज बारिस व रातभर हल्की बूंदा-बांदी के चलते रात को चोरों ने कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित लालसा गली में हाथ साफ करने चाहे, लेकिन जगार होने से चोर भाग जाने में सफल रहे। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित लालसा गली में सुभाषचन्द्र की टिर्री खड़ी रहती है। चोरों ने टिर्री की बैटरी चुराने के लिये पहले तो सुभाषचन्द्र व मुकेशचन्द्र के मकानों की बाहर से कुन्डियां लगायीं। फिर टिर्री के बैटरी बौक्स को खोलने की कोशिश की। लेकिन तभी सुभाषचन्द के बेटे धर्मेन्द्र ने खटपट की आवाज सुनकर किबाड़े खोलनी चाहीं तो वह बाहर से बन्द थीं और उसने तुरन्त अपने पिता को फोन मिलाया जो दूसरे मकान के ऊपर के कमरे में सो रहे थे। चोरों के धर्मेन्द्र की तेज आवाज सुनते ह पैर उखड़ गये और वह भाग छूटे। इसी दौरान सुभाषचन्द्र कमरे से नीचे आ गये और उन्होंने पहले तो बेटे के कमरे की कुन्डी खोली, फिर मुकेशचन्द्र के मकान की। यह सब घटना गली में लगे सी.सी. कैमरों में भी कैद हुई है। जिसमें दो चोर गली के अन्दर घुसे हैं और एक चोर गली के बाहर खड़ा है और वह एक जैसे रेन कोट पहने हुये थे और वह सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी में आये थे। लेकिन कम रोशनी के कारण न तो चोरों का चेहरा, न ही ुलेरो गाड़ी के नम्बर दिखाई दे रहे हैं। पुलिस चोरों का पता लगाये और सर्दी के मौसम में वह कहीं हाथ साफ न कर पायें इसके लिये पुलिस गश्त और ज्यादा सक्रिय की जाये।