हाथरस,जन सामना। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव दर्शना में घटित घटना को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र एवं भाजपा नेता चिराग उपाध्याय ने आज प्रेस वार्ता कर कहा है कि हमारे साथी राजू पंडित के खिलाफ थाना मुरसान में एक झूठी रिपोर्ट एक कूट रचित रणनीति के तहत हमारे राजनीतिक विरोधियों ने दर्ज करा दी है। उन्होंने उक्त झूठी रिपोर्ट को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 31 दिसंबर को गांव दर्शना में घटित हुई घटना के संबंध में मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं महेश ने उनके फोन पर फोन कर सूचना दी कि मुस्लिम समाज द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला किया गया है। जिसके लिए मुझे प्रशासन मदद एवं आपकी आवश्यकता है। आप मेरे घर आकर मेरी मदद कीजिए। उन्होंने कहा कि वह तो मैंने जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए मैंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा से कठोर कानूनी कार्यवाही करने एवं आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए फोन पर वार्ता की तथा महेश के कहने पर मैंने 2 जनवरी को उनके घर जाने का निर्णय लिया जिसकी सूचना महेश द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जब पूरी घटना की विस्तृत जानकारी मैंने अपने पिता रामवीर उपाध्याय को दी तो उन्होंने यह कहते हुए गांव जाने से रोक दिया कि दर्शना में अवधेश कौशिक एड. की माताजी का निधन हो गया है जहां पर उन्हें संवेदना प्रकट करने जाना है। तो मैं महेश के घर जाकर उनसे एवं उनके परिजनों से मिलकर उनकी पूरी मदद करूंगा। भाजपा नेता ने कहा कि 2 जनवरी को गांव दर्शना में हुए राजनैतिक ड्रामा के बाद मेरी समझ में आया कि मेरे पिताजी के राजनीतिक विरोधी एवं उनका परिवार जो कि मेरे पिताजी से कई बार चुनाव में मात खा चुके हैं| एक बड़ी साजिश के तहत मुझे वहां बुलाकर फंसाना चाहते थे। वह लोग उसमें फेल हो चुके हैं उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई लेकिन उन्होंने रानू पंडित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा कि साजिश करने वाले नेताओं को अगर पीड़ित हिन्दू परिवार से हमदर्दी होती तो मुसलमानों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करवाते। उनसे उनका कोई लेना देना नहीं है हमारे खिलाफ साजिश रची है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि झूठी रिपोर्ट को तत्काल खत्म करें और इस कार्य की कड़े शब्दों में निंदा की है।