Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फर्जी आवंटन के खिलाफ अधिवक्ता अनशन पर

फर्जी आवंटन के खिलाफ अधिवक्ता अनशन पर

हाथरस,जन सामना।  फर्जी आवंटन को लेकर बूलगढ़ी फिर से चर्चाओं में है। फर्जी आवंटन में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही न होने के विरोध में एक अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। अनशनकारी अधिवक्ता संजय तिवारी का आरोप है कि मेरे गांव बूलगढ़ी में ग्राम समाज की भूमि को लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार की मिलीभगत से गांव के ही सूरज द्वारा फर्जी व कूटरचित तरीके से अपने लोगों को फर्जी ग्राम प्रधान बनकर आवंटित कर लिया था। आरोप है कि काफी कार्यवाही के बाद भी केवल फर्जी ग्राम प्रधान बनकर भूमि आवंटन के सूरजपाल के खिलाफ ही आरोप-पत्र दाखिल किया गया। जबकि अन्य के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई। अधिवक्ता का यह भी आरोप है कि वर्तमान एसडीएम पर भी सुनवाई न करते हुए अभद्रता की है।