Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला, तहसील व ब्लाक कमेटियां घोषित 

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला, तहसील व ब्लाक कमेटियां घोषित 

हाथरस,जन सामना। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा जनपद में व्यापार मंडल की जिला, नगर सहित ब्लॉक व तहसील कमेटियों का गठन करते हुए उनकी घोषणा की गई है और सभी नवनियुक्त व्यापारी नेताओं को शीघ्र ही समितियां गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही व्यापारियों के हित में पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर के सादाबाद गेट स्थित बीबीसीएन रॉयल होटल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की आयोजित मीटिंग एवं स्वागत समारोह में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा जिला व नगर कमेटी की घोषणा की गई| सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों से एकजुट होकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों व शॉपिंग मॉल के खिलाफ आर्थिक आजादी की नई जंग छेड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाजार में आज जो मंदी दिखाई दे रही है उसका मूल कारण सरकार द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों व शॉपिंग मॉल के लिए रेड कारपेट बिछाकर उनको सुविधाएं देना और स्थानीय व्यापारियों को लाइसेंसीकरण की आड़ में उत्पीड़न का शिकार बनाना बताया।
प्रांतीय अध्यक्ष  अग्रवाल ने कहा कि मल्टीनेशनल कंपनियों के शॉपिंग मॉल साल के 365 दिन 24 घंटे खुल सकते हैं। व्यापारी की दुकान साप्ताहिक बंदी व सार्वजनिक अवकाश पर साल में करीब 70 दिन बंद रखने का प्रावधान है और ऐसा न करने पर भारी सजा व जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन प्रतिबंध का आदेश केवल छोटे दुकानदारों के लिए है। बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सभी सामान पॉलिथीन पैकिंग में उपलब्ध हैं। पॉलिथीन पाबंदी कानून की आड़ में अधिकारी बाजारों में जाकर पैकिंग की पॉलिथीन जिन पर कोई पाबंदी नहीं है को भी प्रतिबंधित बता कर चालान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं का कारोबार करने वाले व्यापारी आए दिन फूड के अधिकारियों के शिकार होते रहते हैं। केंद्र सरकार ने एफएसएसआई फूड सेफ्टी एक्ट व्यापारियों को सही मार्गदर्शन करने और जनता के स्वास्थ्य हितों को ध्यान में रखकर बनाया था। किंतु इसमें कार्यरत अधिकारी इस एक्ट का दुरुपयोग कर व्यापारियों का शोषण करने में जुटे हैं।
उन्होंने इस मौके पर व्यापार मंडल की कमेटियों की घोषणा करते हुये राधेश्याम अग्रवाल जिला अध्यक्ष, मनोज कुमार अग्रवाल राया वाले जिला महामंत्री, दुर्गेश वार्ष्णेय एपेक्स संयुक्त जिला महामंत्री, नन्नूमल गुप्ता चंचल सुपारी वाले जिला अध्यक्ष जिला उद्योग मंच एवं सुनील बंसल रूई वाले जिला महामंत्री, कन्हैयालाल अग्रवाल शहर अध्यक्ष, त्रिलोकीनाथ अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश किशोर गौड़, सुधीर वार्ष्णेय , पंकज अग्रवाल उपाध्यक्ष, देवेन्द्र गोयल रंग वाले महामंत्री, अनूप अग्रवाल संयुक्त महामंत्री, संजीव वाष्र्णेय, बाल प्रकाश वार्ष्णेय , राजेश वार्ष्णेय , सौरव सिंघल मंत्री, मुकेश कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष, शैलेंद्र सांवलिया प्रचार मंत्री, संजय वार्ष्णेय , विजय कुमार वार्ष्णेय , रामकुमार वार्ष्णेय , अमित अग्रवाल संगठन मंत्री, पवन कुमार अग्रवाल, पन्नालाल माहेश्वरी, विनोद कुमार मित्तल, श्याम गोयल संरक्षक मनोनीत किए गए हैं।
प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा तहसील व ब्लाक कमेटियों का भी गठन करते हुए सादाबाद में सुमित कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, रामकिशन वर्मा सर्राफ महामंत्री, सहपऊ में गजेन्द्र कुमार वर्मा सर्राफ अध्यक्ष, देवेंद्र कुमार वार्ष्णेय महामंत्री, जलेसर रोड मानिकपुर में नरेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष, गोपाल प्रसाद वार्ष्णेय महामंत्री, बिसावर में तुलसी प्रसाद अग्रवाल अध्यक्ष, कोमल प्रसाद शर्मा महामंत्री, तहसील हाथरस के कस्बा मुरसान में रामप्रकाश पोनिया अध्यक्ष, साबिर हुसैन महामंत्री, कस्बा मेंडू में डॉ. हमीद खां चेयरमैन, राकेश कुमार वर्मा सर्राफ अध्यक्ष, महेशचंद वर्मा सर्राफ महामंत्री, कस्बा महौ में गीतम सिंह अध्यक्ष, विनोद कुमार महामंत्री, सासनी में मुकेश कुमार वर्मा अध्यक्ष, लवलीश अग्रवाल महामंत्री, तहसील सिकंदराराऊ में गिरीश मोहन गुप्ता अध्यक्ष, सूरज वाष्र्णेय महामंत्री, पुरदिलनगर में बॉबी जाखेटिया अध्यक्ष, सचिन दीक्षित महामंत्री, हसायन में मनोज कुमार गुप्ता अध्यक्ष, संजय गुप्ता महामंत्री तथा कस्बा कचैरा में मुकेश शर्मा अध्यक्ष व राजीव माहेश्वरी महामंत्री मनोनीत किए गए हैं और सभी पदाधिकारियों को शीघ्र ही कमेटी गठित कर व्यापारियों के हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।