सासनी/हाथरस,जन सामना। सासनी के विजयगढ रोड स्थित राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता व पदाधिकारियों प्रकृति सौदर्यीकरण एवं पर्यावरण रक्षा हेतु पौधारोपण किया।
शुक्रवार को पौधारोपण करते वक्त अभाविप के नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि, पौधे हमेशा जीवन प्रदान करते हैं इनकी वजह से ही हमारे शरीर में प्राणों की रक्षा होती है, इसक अलावा पौधों से हमें दवाओं के साथ स्वस्थ्य रहने के लिए कई प्रकार की सुविधायें मिलती है, जिससे हम अपने वातावरण को शुद्ध रख सकते है। इसलिए हमें प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो सके। और प्रकृति का सौंदर्य बना रहे।उन्होंने कहा कि पौधों से मानव जीवन में मानसिक संतुलन ओर संतुष्टि मिलती है। मनुष्य के बिना तो पौधे संभव हैं, परंतु पेड़-पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। इस दौरान नगर मंत्री गोपाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, अंशुल कुशवाहा, लव उपाध्याय, रजत वार्ष्णेय, समीर हुसैन, अभिषेक कुमार, लक्ष्य, आदित्य, मनीष कश्यप, समीर, दिव्यांश,वार्ष्णेय, तरुण तोमर, सहिल, अरुण कुमार, विनीत कुमार, शिव कुमार, सगुन शर्मा, आदि मौजूद थे।