Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोतवाली पुलिस ने 90 किलो गांजा सहित किए आधा दर्जन गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने 90 किलो गांजा सहित किए आधा दर्जन गिरफ्तार

हाथरस,जन सामना। सासनी कोतवाली पुलिस ने सासनी-इगलास रोड स्थित बसगोई चौराहे के निकट बैरियर लगाकर एसओजी टीम के सहयोग से आधा दर्जन गांजा तस्करों को दो गाडियों सहित गिरफ्तार कर उनसे 90 किलो गांजा बरामद कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने सभी अरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सेना ने बताया कि एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में वह इगलास रोड पर अपराधी खोज एवं धरपकड अभियान में गश्त पर थे तभी उन्हें सासनी की ओर से दो गाडियों में भारी मात्रा में गांजा तस्करी के लिए ले जाने की सूचना मिली। तभी उन्होंने इसकी जानकारी एसओजी टीम को दी। सूचना मिलते ही एसओजी टीम प्रभारी अपनी टीम के साथ तस्करों की घेरबंदी के लिए लग गये। एसएचओ ने बताया कि जैसे ही दोनों कार सासनी से इगलास रोड पर जाते दिखाई दी तो उन्हें रोकने का इशारा किया। जिस पर दोनो कारेां के चालकों द्वारा दोनों कारों की गति तेज कर दी। पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक हुंडई एक्सेन्ट कार में छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहे गांजा सहित छह अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दो कार और पकडे गये सभी अरापियों को कोतवाली ले आई। जहां उनकी जामा तलाशी में पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तो से 90 कि0ग्रा0 गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त दो गाडी स्विफ्ट डिजायर व हुंडई एक्सेन्ट बरामद की। एसएचओ ने बताया कि अरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि अभियुक्तगण गांजा को विशाखापट्टनम से लेकर अलीगढ, मेरठ, एटा व हाथरस में सप्लाई करने जा रहे थे । सभी अभियुक्त गणो से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इस पूरे गांजा तस्करी नेटवर्क के संबंध में अहम जानकारियां एकत्रित की जा रही है । पुलिस को पूछताछ में पकडे गये आरोपियों ने अपने नाम व पता लोकेश प्रताप सिंह पुत्र किशन सिंह राणा नि0 पारस कालौनी सासनी, मेनपाल पुत्र तेग सिंह निवासी ग्राम सिखेडा थाना परीक्षितगण मेरठ, मनवीर सिंह पुत्र तेग सिंह निवासी सिखेडा थाना परीक्षितगण जनपद मेरठ, कपिल कुमार सिंह पुत्र मलखान सिंह नि0 निजावतपुर बोरना थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ, विवेक कुमार पुत्र लागूर सिंह नि0 बढौली थाना मडराक जनपद अलीगढ, शिवा सिंह पुत्र मान सिंह नि0 फूलबाग कालौनी गली न0 10 थाना नौचंदी जनपद मेरठ बताए है। पुलिस ने अरोपी लोकेश उर्फ लुक्का के बारे में बताया कि वह बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। लुक्का पूर्व में भी गांजा तस्करी में अपने साथियो के साथ जेल जा चुका है। इसके विरुद्ध थाना क्वार्सी अलीगढ में गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही हुई थी। जिसमें अभियुक्त लोकेश उर्फ लुक्का वाँछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों 90 किग्रा0 अवैध गांजा जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 लाख 50 हजार रुपये तथा तस्करी में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार तथा एक हुंडई एक्सेन्ट कार, तथा 7 मोबाइल फोन एवं 5510 रुपये नगद बरामद किए है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
गौरव सक्सेना प्रभारी निरीक्षक, एसएसआई कृतपाल सिंह थाना सासनी से कस्बा इंचार्ज शांतिशरण यादव, एसआई तसब्बुर अली हल्का प्रभारी सठिया तथा हेडकांस्टेबिल नेपाल सिंह, दिनेश कुमार, कांस्टेबिल विजय कुमार, प्रदीप कुमार, श्यामवीर सिंह
एसओजी टीम प्रभारी मुनीश चन्द्र हाथरस हेडकांस्टेबिल शीलेश यादव, जवाहर सिंह,, कांस्टेबिल एसओजी टीम सचिन शर्मा, जोगेन्द्र सिंह, सोनवीर सिंह, चेतन राजौरा, आदि मौजूद थे।