चकिया/ चंदौली,जन सामना। ग्राम्या संस्थान के आयोजन में आज बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विकास क्षेत्र के शिकारगंज में युवाओं के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि युवाओं के हक अधिकार सुनिश्चित करने एवं उनके संपूर्ण विकास की प्राप्ति हेतु भारत सरकार ने वर्ष 1985 में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के उत्थान के लिए बहुत ही सराहनीय कदम उठाए हैं लेकिन वर्तमान परिस्थिति में युवाओं के सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। युवाओं के विकास से ही देश का विकास संभव है। संस्थान के सुरेंद्र ने युवाओं से संवाद करते हुए बताया कि युवा किसी भी देश का भविष्य है। देश की युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिलने के लिए हर साल बारह जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। विवेकानंद के आदर्शों और विचारों से देशभर के युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आए संजय सूरज प्रीतम आदि युवाओं ने बताया कि इस समय शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी की समस्या चरम पर है हमारा मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं दिखता है। जिससे हम लोग भटक रहे हैं। युवाओं ने सरकार से मांग किया कि युवा नीति को उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर लागू किया जाए सहायक अध्यापक उमाकांत सिंह एवं रिजवान अली ने भी अपने विचार रखे इस दौरान बोदलपुर, गनेशपुर, शिकारगंज, करवादिया, लठिया कला बिसौरा, आदि गांव से अंजनी, सूरज, मुमताज,अखिलेश, विशाल, आशा, ममता, विद्या, मृदुला, बृजेश, अंजू, रामबली, रामविलास, रागिनी, शशि कला, मनीषा, विकेश, इंद्रजीत आदि लोग शामिल रहे।