Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दर्दनाशक तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा,सील

दर्दनाशक तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा,सील

हाथरस,जन सामना। जोड़ों में दर्द या शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द का तेल बनाने की एक फैक्ट्री पर आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा छापामार कार्यवाही किए जाने से फैक्ट्री संचालकों में भारी खलबली मच गई|  फैक्ट्री संचालकों द्वारा फैक्ट्री संचालन के कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाए जाने पर फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है| उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को मिली शिकायत के आधार पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा शहर के मौहल्ला श्रीनगर स्थित पीपल चेक में संचालित उक्त नकली दर्दनाशक तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की गई| कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री संचालकों द्वारा कोई भी वैद्य कागजात नहीं दिखाए जाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है| उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। बताते हैं जब ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही की गई तो उस दौरान भी फैक्ट्री में तेल बनाने व पैकिंग करने का कार्य चल रहा था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का कहना है कि मोहल्ला श्रीनगर पीपल चेक में नकली दर्दनाशक तेल बनाने वाली फैक्ट्री के संचालन की शिकायत मिली थी| फैक्टरी में आईडीसी ब्रांड के मास्टर तेल का निर्माण हो रहा था जिस पर छापामार कार्यवाही की गई है। छापे में फैक्ट्री के मालिक 2015 के बाद का कोई भी वैध लाइसेंस या कॉपीराइट एक्ट नहीं दिखा पाए। जिसके चलते फैक्ट्री को तत्काल सील किया गया है और फैक्ट्री के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।