Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिका स्वास्थ्य वर्धन एवं पोषण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिका स्वास्थ्य वर्धन एवं पोषण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर,जन सामना। आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के तत्वाधान में मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिका स्वास्थ्य वर्धन एवं पोषण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन महिला महाविद्यालय में किया गया। जिसमें महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ऋतंभरा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में महामारी से निपटने के लिए पोषण युक्त भारतीय भोजन के महत्व के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की प्रभारी डॉ अर्चना आनंद ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा संक्षिप्त में प्रस्तुत की। इसके साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय सेवा योजना की सदस्य डॉ जया भारती नए कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ अर्चना सक्सेना का स्वागत संबोधन किया। मुख्य वक्ता ने किशोरियों के लिए संतुलित खानपान एवं मौसमी भोजन पदार्थों को शामिल करके शरीर में पौष्टिक तत्वों की पूर्ति तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जानकारी प्रदान की इस कार्यक्रम में छात्राओं ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले विभिन्न प्रकार के भोजन पदार्थों का प्रदर्शन किया जैसे अंकुरित सलाद अलसी के लड्डू अदरक गुड़ की चटनी गिलोय का काढ़ा इत्यादि इन भोजन पदार्थों के सेवन से वैश्विक महामारी से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। 40 से अधिक छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्व हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका गीता वर्मा उपस्थित रही।