Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुरुवाणी को बच्चों से युवा तक जोड़ने का चला अभियान 

गुरुवाणी को बच्चों से युवा तक जोड़ने का चला अभियान 

कानपुर,जन सामना। पंथ दरदी विचार मंच उत्तर प्रदेश एवं पंथ सेवी बीबियों का जत्था के द्वार आयोजित गुरुवाणी कीर्तन व तबला प्रतियोगिता जिसमें 5 से 25 साल के बच्चों की सहभागिता लीए उसका पहला भाग 5 व 6 दिसंबर व दूसरा भाग 25 दिसंबर को हुआ जिसमें 75 बच्चों ने भाग लिया । उसका पुरस्कार वितरण रविवार को गुरुद्वारा रंजीत नगर में गुरुवाणी कीर्तन समागम में हुआ। विचार मंच के अध्यक्ष राजेन्दर सिंह नीटा ने बताया कि 5 से 25 साल के बच्चों को गुरुवाणी में जोड़ने के लिए पंत दर्दी विचार मंच  पंत सेवी बीबियों का जत्था गुरुवाणियों के लंगर की शुरुआत घर.घर करने के लिए यह प्रतियोगिताएं चालू की गई । इसमें आगे बढी उम्र के लोगों के लिए भी प्रतियोगिताओं के माध्यम से गुरु वाणी से जोड़ने का काम करता रहेगा । अगली कड़ी में यह संस्था उ0 प्र0 की स्त्री सत्संग कीर्तन प्रतियोगिता करायेगी। जिसमें फतेहपुर, इलाहाबाद, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर के बीबियों के जत्थे भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन सुखविंदर सिंह लाडी भल्ला, गोविंद सिंह लाडी, राजेंदर सिंह नीटा, पृथ्वीपाल सिंह बिल्ला, जसबीर कौर, हरजीत कौर,जसबीर कौर,कुलदीप कौर नीना, बहनजी तरन अरोड़ा, हरप्रीत विंकी, गुरदीप कौर सोनी, सुरिंदर कौर, डॉ मनप्रीत सिंह, रविंदर सिंह एडवोकेट,तजिंदर पाल सिंह मनी, हरपाल सिंह होरा, चरणजीत सिंह सोनी, हरिसिंह सन्नी, सहजप्रीत सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे