Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृभको प्रभारी की शर्तें मानने को विवश हो रहे किसान

कृभको प्रभारी की शर्तें मानने को विवश हो रहे किसान

चकिया/चन्दौली,जन सामना। चंदौली मोहम्मदाबाद स्थित सहकारी समिति पर यूरिया खाद के लिए एक बार फिर किसानों को कृभको प्रभारी की शर्तें मानने पर विवश होना पड़ रहा है। बताया गया है कि कृभको प्रभारी यूरिया खाद लेने पहुंचे, किसानों को यूरिया के साथ एक पैकेट जिंक और एक पैकेट सल्फर जबरदस्ती दे रहे हैं। जिससे किसानों को विवशता बस उनकी शर्तें मानने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि अन्य समितियों पर ऐसी कोई शर्तें नहीं रखी गई है। जिसको लेकर किसान परेशान हैं। बता दें कि मोहम्मदाबाद स्थित सहकारी समिति कैंपस में मौजूद कृभको के तरफ से किसानों पर हर साल कुछ न कुछ शर्तें थोप दी जाती है। जिसको किसानों को मजबूरन माननी पड़ती है। क्षेत्रीय किसानों ने इस प्रकरण पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस तरह की शर्तों को अविलंब समाप्त करवाने की मांग की है।