जिला चिकित्सालय सहित जनपद के पांच स्थानों पर हुआ कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीकाकरण
फिरोजाबाद,जन सामना। शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण का शुभारम्भ जिला अस्पताल में डा.नवीन जैन का टीकाकरण कर किया गया। इसके साथ ही जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूण्डला, राजकीय संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना तथा एफएच कॉलेज टूण्डला में प्रातः दस बजे कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण कार्य शुरू हुआ।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं मेडिकल कॉलेज प्राचार्या डा. संगीता अनेजा ने जिला चिकित्सालय में बनाए गए वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर कड़ी सतर्कता व सुरक्षा के साथ किए जा रहे वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्या ने जिलाधिकारी को बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य तीन चरणों में सम्पन्न होना है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में पुलिस, नगर निगम एवं 50 वर्षों से ऊपर के व्यक्तियों को तथा तीसरे चरण में सामान्य लोगों को सम्मिलित किया जा जायेगा। उन्होने बताया कि एक व्यक्ति को टीका लगाने के बाद दूसरी ड़ोज 28 दिन बाद दी जानी है। टीकाकरण का कार्य सप्ताह में दो बार प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि डा. नवीन जैन पैथोलॉजिस्ट को जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया है। ऑब्जरवेशन में रखे जाने के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ्य है। जिलाधिकारी ने बताया है कि वैक्सीनेशन पूरी तरह स्वैच्छिक एवं निःशुल्क है कोरोना वायरस वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, जन सामान्य निराधार खबरों एवं भ्रांतियों से दूर रहें। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन टीकाकरण के कार्य को पूरी सतर्कता एवं कड़ी सावधानी के साथ सम्पन्न करा रहा है। कोविड-19 महामारी अब समाप्ति की ओर है। सभी व्यक्ति अभी भी लापरवाही से बचें। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नियमित रूप से करें जिन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो रहा है, वह टीका लगवाने के बाद एक माह तक चेहरे पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दूरी बनाकर रखें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आज एफ.एच. मेडिकल काॅलेज टूण्डला में 36, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूण्डला 80, जिला चिकित्सालय 20, संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद 33 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना 44, स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया। कुल 213 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर डा. आर.के. पाण्डेय, डा. एलके. गुप्ता, डा. एके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।