प्रयागराज,जन सामना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के साथ ही जनपद में कुल 06 सत्र स्थलों पर कोविड.19 का टीकाकरण प्रारम्भ हो गया। मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज सत्र पर .65 मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय सत्र पर 67 जिला महिला चिकित्सालय, प्रयागराज सत्र पर 69 कमला नेहरू मेमोरियल चिकित्सालय सत्र पर 75 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फूलपुर सत्र पर 80 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोरांव सत्र पर 69 सहित कुल 425 व्यक्तियों का कोविड.19 टीकाकरण किया गया। कमला नेहरू मेमोरियल चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षिका वरिष्ठ डाक्टर कृष्णा मुखर्जी ने भी वैक्सीन लगवायी जो आज के टीकाकरण में सबसे उम्र दराज 79 वर्ष की हैं। तेज बहादुर सपू्र चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा0 किरन मलिक, मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज से डा0 प्रभात कुमार, मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका डा0 सुषमा श्रीवास्तव, जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका डा0 ज्योति कुमार सहित, डाक्टर तथा पैरामेडिकल कर्मचारियों का जनपद में टीकाकरण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। आज टीकाकरण करवाने वाले सभी व्यक्तियों को अगला टीका दिनांक 15.02.2021 को लगाया जायेगा।
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेजए डा0 एस0पी0 सिंहए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रभाकर राय उपस्थित रहे। अपर निदेशकए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणए डा0 मोहन जी श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रए फूलपुर का निरीक्षण किया। सभी सत्र स्थलों पर नोडल अधिकारियों के पर्यवेक्षण में टीकाकरण का कार्य सम्पन्न किया गया।