फिरोजाबाद,जन सामना।जिला जेल में बंदियों द्वारा गौ सेवा की भावना से प्रेरित होकर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खाॅन के निर्देशन में 50 गाय कोट (झूल) बनाये गये हैं। उक्त काऊ कोट तीन लेयर के हैं। ऊपर-नीचे की लेयर टाट की है तथा बीच वाली लेयर ऊनी कम्बलों की है। उक्त कोट की सिलाई इस तरह से की गयी है जिससे तीनों लेयर आपस में जुड़ी रहे, ऊपर नीचे न हो। उक्त कोट के लिये जेल में आने वाले राषन के हैं तथा ऊनी कम्बल वह है जो पुराने हो गये थे तथा उपयोगनीय स्थिति में थे। सभी कोट ग्राम भरतपुर स्थित गौशाला में दान किये गये । लखनऊ से आए पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डा0 एस.आर. मलिक जेल अधीक्षक मो0 अकरम खाॅन तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अपने हाथों से गायों को पहनाया गया। उक्त कोट जेल में सिलवाने में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित मनोज कटारा का विशेष योगदान रहा। बंदी मनोज कटारा वर्श 2008 से धारा 302 आईपीसी के तहत आजीवन कारावास की सजा से दण्डित है| ग्राम मोहम्मदपुर शिकोहाबाद का निवासी है। कोर्ट सिलाई में बंदी लोकेन्द्र व देशराज का भी विषेश योगदान रहा। भविष्य में पुराने कम्बलों की उपलब्धता के आधार पर और भी गाय के लिए कोट सिलवाने की योजना है।