कानपुर देहात। सड़क सुरक्षा अभियान का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने यातायात सड़क सुरक्षा माह का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया यह अभियान 1 माह तक चलेगा। इस अभियान के प्रथम दिवस पर जिलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे, एआरटीओ सहित आदि अधिकारियों ने शिरकत कर अभियान का शुभारंभ किया बताते चलें आए दिन नियम का उल्लंघन करने के चलते हादसे हो रहे थे तथा वाहन भी क्षमता से अधिक भरकर लोगों को इधर से उधर आते जाते दिख रहे थे जिसके चलते हादसों में बाढ़ आ गई है अत: अभियान से जहां लोगों को प्रेरित किया जाएगा वहीं ऐसे नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी। सड़क सुरक्षा अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम सबको हादसों से बचना है और नियम का पालन भी करना है जिसके चलते कहीं किसी तरीके से चूक ना हो इसके लिए अधिकारी भी सजग रहें तथा वाहन चलाने वाले भी नियमों का पालन करें साथ ही इन दिनों कोहरे के चलते हादसों की संख्या बढ़ी है जिसके चलते वाहनों में रेफिलेक्टर का आवश्यक रूप से प्रयोग भी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।